[ad_1]
भोगांव। मोहल्ला भीमनगर में दो दिन पूर्व दो टप्पेबाज विद्युत विभाग के एक संविदाकर्मी के घर पहुंचे। महिलाओं से कहा कि आवास के रुपये खाते में आए हैं। बातों में फंसाकर कुंडल और सोने की चेन ले गए। पीड़ित परिजन की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी कुमार धर्मेंद्र कुमार भारती विद्युुत विभाग में सविंदाकर्मी हैं। बताया कि बुधवार को वह ड्यूटी पर गए थे। मां ओमश्री व पत्नी रिंकी देवी घर पर थे। उसकी अनुपस्थिति में एक बाइक सवार दो टप्पेबाज घर में आए और मां व पत्नी से कहा कि तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास आवंटित हो गया है। मकान की जांच पड़ताल करने लगा। खाते में रुपये आने की एवज में 30 हजार रुपये की मांग करने लगा। जब परिवार की महिलाओं ने रुपये न होने की बात कही तो सोने की चेन और कुंडल ले लिए। कहा कि जब रुपये दे देना तो जेवर वापस कर देगा। ठगी करने के बाद टप्पेबाज बिना नंबर की बाइक पर बैठ कर चले गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link