[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 18 Oct 2023 12:01 AM IST
अमांपुर। कस्बा में घरेलू गैस सिलिंडरों की कालाबाजारी करके गाड़ियों में गैस की रिफिलिंग की जा रही है। आबादी के बीच गैस की हो रही रिफिलिंग से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। कस्बा में बाजार में अवैध रूप से घरेलु गैस सिलिंडरों से वाहनों में गैस रिफिलिंग के लिए दुकानें खोल ली गई हैं। कुछ लोगों को अपने घरों से ही वाहनों में गैस रिफिलिंग का धंधा कर रहे हैं। इनके द्वारा आबादी के मध्य ही एलपीजी गैस सिलिंडर से वाहनों में रिफिल की जाती है। वहीं कुछ के द्वारा बड़े सिलिंडर से छोटे 5 किलो के सिलिंडर में अवैध रूप से रिफिलिंग की जाती है। गैस रिफिलिंग का यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे घनी आबादी वाले मोहल्लों एवं बीच बाजार में होने से बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
हादसे से भी नहीं लिया सबक
फरवरी में सहावर कस्बा में गैस रिफिलिंग के दौरान आग बाजार में स्थिति दुकान में लगी। जिससे दो लोग झुलस गए। वहीं आस-पास के मकानों को भी क्षति हुई। लेकिन इससे सबक नहीं लिया गया है। इस दौरान प्रशासन इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाया था। लेकिन बाद में जैसे ही विभाग शिथिल हुआ, कारोबारी फिर से धंधे को शुरू कर दिए हैं।
वर्जन:
अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायतें मिल रही हैं। शीघ्र ही क्षेत्र में अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी।-रामशरण, निरीक्षक, जिला पूर्ति विभाग।
[ad_2]
Source link