[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 01 Mar 2023 12:16 AM IST
मैनपुरी।
गांव चौहानपुर में विवाहिता ने घरेलू क्लेश से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला। इसमें पति से मनमुटाव को लेकर कुछ बातें लिखीं थीं। मायके पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना बेवर क्षेत्र के गांव टिकुरी निवासी रिंकी (26) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौहानपुर निवासी संजीव से हुई थी। मंगलवार सुबह रिंकी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसमें पति से अनबन को लेकर कुछ बातें लिखीं हुईं थीं। मायके पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए शव को ले जाने से मना कर दिया। ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया।
आश्वासन मिलने के बाद शव को उठने दिया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली क्राइम अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति संजीव, देवर कुल्दीप, राजीव, ससुर रक्षपाल और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link