[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Mar 2023 11:43 PM IST
मैनपुरी। रेलवे स्टेशन टिंडौली पर प्लेटफार्म के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का विरोध करते हुए कार्य बंद कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लेटफार्म निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट मानक के अनुसार प्रयोग नहीं हो रही है।
टिंडौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि प्लेटफार्म निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं लग रही है। लोगों ने काम बंद कराते हुए संबंधित कर्मचारियेां से अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। ग्रामीण अखिल कुमार का कहना था कि निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं बालू-सीमेंट का 20-1 के अनुपात में प्रयोग हो रहा है।
सोनू यादव का कहना था कि घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण की रेलवे अधिकारियों को जांच करानी चाहिए। गांव के रामदेव, सतीश कुमार, अंकित कुमार, निर्दोश कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार आदि ने प्रदर्शन करते हुए गुणवत्ता परक निर्माण की मांग की है।
[ad_2]
Source link