[ad_1]
आगरा कलेक्ट्रेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को विकास भवन में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की समीक्षा की। सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता की शिकायत पर सैंपलिंग कराने और सीवर खुदाई के बाद बनाई सड़कों की गुणवत्ता रिपोर्ट तलब की। साथ ही क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को टूटी व जर्जर सड़कों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
सात साल से अधूरा पड़ा धनौली नाला का निर्माण बंद पड़ा है। यहां बिजली खंभे शिफ्ट हो गए, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं हटा। डीएम ने टोरंट से जवाब मांगा है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने बताया कि तीन नई सड़क बनाई हैं। डीएम ने सड़कों की जांच के निर्देश निगरानी समिति को दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसा मामला: पत्नी को दिन-रात मेहनत कर पढ़ाया, बोली- तेरी मेरी बराबरी नहीं; डॉक्टर पर आया दिल
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में घटिया निर्माण सामग्री की शिकायतों पर डीएम ने अधिकारियों से जवाब-तलब किया। निर्माण सामग्री की सैंपलिंग और जांच के निर्देश दिए हैं। समीक्षा में अरनौटा-पिनाहट मार्ग में पुल, गढ़नगढ़ी में सड़क मार्ग, कलेक्ट्रेट व रुनकता आरओबी का निर्माण अधूरा मिला।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसी मैं नहीं: डॉक्टर से प्रेम-प्रसंग के आरोप पर बोली अर्चना, पति ने क्यों रची साजिश; किया खुलासा
मियाद खत्म, दौरेठा में नाला निर्माण अधूरा
दौरेठा के आस-पास कॉलोनियों के लोगों ने पिछले साला जलभराव समस्या और नाला निर्माण नहीं होने पर कॉलोनियों के नाम बदले थे। भीम नगर में यहां नाला निर्माण पर सहमति बनी। जुलाई तक नाला बनना था, लेकिन मियाद खत्म होने के बाद भी 60 प्रतिशत काम हो सका। डीएम नवनीत सिंह चहल ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बैठक से अनुपस्थित रहे ग्रामोद्योग अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ेंः- उपलब्धि पर गांव को गर्व: पेरिस की बेस्टाइल परेड में राफेल उड़ाएगा मैनपुरी का बेटा, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
रेट्रो फिटिंग कार्यों में भी लापरवाही
घर-घर गंगाजल पहुंचाने, कनेक्शन करने व अन्य रेट्रो फिटिंग कार्यों में लापरवाही सामने आई है। अमृत योजना के तहत कनेक्शन नहीं हुए। डीएम ने पिछली बैठक में सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव को दिए हैं।
[ad_2]
Source link