[ad_1]
सहावर(कासगंज)। एक मां हमेशा अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है। जब उन बच्चों का पिता ही बच्चों को मारने पर आमादा हो जाए तो मां का कलेजा कांप भी उठेगा। आखिर वह किस पर भरोसा करे। सोमवार को ऐसा ही वाकया हुआ। जब मां कमलेश को सूचना मिली कि उसके चारों बच्चों को पिता पुष्पेंद्र ने नहर में धकेल दिया है। यह सुनते ही वह कांप उठी और घटनास्थल की ओर चल दी।
घटनास्थल पर जाकर जब उसे तीन बच्चे जीवित होने की सूचना मिली तो वह बच्चों को देखकर लिपट गई, लेकिन एक पुत्री के नहर के पानी में डूबकर लापता होने पर वह चीत्कार कर गई। मां और बच्चे सभी खौफजदा थे। मां कमलेश की जुबान से शब्द नहीं निकल रहे थे। उस उसकी आंखों से बच्चों को दुलारते हुए आंसू निकल रहे थे। कमलेश को बार बार इस बात का अफसोस हो रहा था कि यदि वो मायके नहीं जाती तो शायद यह वाकया नहीं होता। वहीं परिवार के अन्य लोग भी पिता पुष्पेंद्र की इस करतूत को लेकर हैरत कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि नशे की स्थिति में उसका मानसिक संतुलन खराब रहता है।
पिता पहले भी बच्चों को लेकर हो चुका है गायब
सहावर। परिवार के लोगों ने बताया कि नशे के कारण पुष्पेंद्र पहले भी बच्चों को इधर उधर घुमाने का बहाना करके गायब हो चुका है, लेकिन कभी इस तरह की वारदात नहीं हुई। इस बार उसे बच्चों को लेकर गायब होने का पूरा मौका मिल गया। जिससे उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
पिता को नहीं था कोई प्रायश्चित
सहावर। नशे में होने के कारण पिता को इस घटना को लेकर कोई प्रायश्चित नहीं था। जब पुलिस बार बार उससे थाने में पूछताछ कर रही थी तो उसकी स्थिति ठीक ऐसी थी जैसे उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़
कासगंज। खितौली मोड़ नहर पर जैसे ही आस पास के लोगों को नहर में बच्चों को फेंके जाने की घटना की जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जो लोग नहर में तैरना जानते थे वे लापता बालिका की तलाश में जुट गए। हर कोई बच्चों के प्रति क्रूरता को लेकर आश्चर्य जता रहा था और पिता को कोस रहा था।
[ad_2]
Source link