[ad_1]
मैनपुरी। गांव ललूपुर के पास एक दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे दो टप्पेबाजों ने 20 हजार रुपया की नकदी उड़ा दी। जानकारी होने के बाद दुकानदार ने काफी तलाश की। कोई पता न लगने के बाद शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गढिय़ा ललूपुर निवासी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि ललूपुर में उनकी शिव ओम कम्युनिकेशन की दुकान है। मंगलवार की शाम को दो युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आए। दुकान पर उमाशंकर के भाई शिवओम मौजूद थे। ग्राहक बनकर आए युवकों ने कुछ सामान आदि देखा, इसके बाद कहा कि उन्हें चप्पल देखनी है। शिवओम अंदर से चप्पल लेने के लिए गया। इस बीच टप्पेबाज काउंटर में रखे 20 हजार रुपया लेकर वहां से चले गए। जानकारी होने के बाद टप्पेबाजों की काफी तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उमाशंकर की तहरीर के पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
[ad_2]
Source link