[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 Jun 2023 09:14 PM IST
ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा
भोगांव।नगला जात में ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया कब्जा जमा बैठे हें। ग्राम प्रधान की ओर से इसकी शिकायत एसडीएम से की गई। जांच क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल को दी गई है। थाना पुलिस को कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश गए हैं।
थाना क्षेत्र के नगला जात की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी यादव ने एसडीएम अंजली सिंह से शिकायत की। बताया कि ग्राम सभा की करीब 135 बीघा जमीन पर वर्षो से भू-माफिया कब्जा किए हुए हैं। वहां खेती आदि कर लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में मक्का व और मूंगफली की फसल बोई है। एसडीएम ने प्रधान की शिकायत पर तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। वह तत्काल नायब तसीलदार, कानूनगो व पांच लेखपाल की टीम गठित करें। पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश कराएं। एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाना पुलिस से कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने स्थिति को देखते हुए जनहित में जमीन को धारा 148 में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। संवाद
[ad_2]
Source link