[ad_1]
पटियाली। ग्रामीण न्यायालय परिसर में पहुंचने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए पेयजल के साथ बैठने की व्यवस्थाएं नहीं हैं। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से शिकायत कर इन सुविधाओं को पूरा करने की मांग की है।
ग्रामीण न्यायालय परिसर में प्रतिदिन ही विभिन्न वादों की तारीख होने के कारण वादकारी पहुंचते हैं। वहीं उनके अधिवक्ता भी न्यायालय में रहते हैं। लेकिन यहां पर पेयजल के साथ लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पहुंचने वाले वादकारियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। यह दिक्कत गर्मियों में और अधिक बढ़ जाती है। तेज धूप में वादकारियों को खड़ा रहना पड़ता है। बार एसोसिएशन ने शीघ्र ही बेंच के साथ पेयजल की व्यवस्थाएं कराए जाने की मांग की हैं। मांग करने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार सिंह चौहान एडवोकेट, अरूण कुमार चतुर्वेदी, शिवेंद्र कुमार मिश्रा, प्रेम नरायन दीक्षित, नाजिम अली, नवी अहमद कुरैशी, धुव्र कुमार शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, उमेश चंद्र, सचिन शर्मा, दीप किशोर मिश्रा, वीरेंद्र शर्मा, राम प्रकाश सक्सेना आदि अधिवक्ता शामिल हैं।
[ad_2]
Source link