[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:10 AM IST
मैनपुरी। विकासखंड किशनी की ग्राम पंचायत इलाहाबांस में सरकार ने 100 गोवंश रखने के लिए गोशाला का निर्माण कराया है। गोशाला में तीन केयरटेकर हैं। जबकि 70 गोवंश मौजूद हैं।
गोशाला में गोवंशोंं को दो महीने से दाना नसीब नहीं हो रहा है। सूखा भुस डाल दिया जाता है। गोवंशों के लिए आज तक हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गोशाला में कोई भी रजिस्टर तैयार नहीं किया जा रहा है। पंचायत सचिव का कहना है कि सरकार की तरफ से गोवंशों के लिए धन नहीं आ रहा है। गोवंशों के दाना की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। बिना दाना के गोवंश सूखा भुस खाकर कमजोर होकर जमीन पर गिर जाते हैं। ग्रामवासी सत्यप्रकाश, रामप्रसाद, दलवीर सिंह, मनोज कुमार, आशाराम, ब्रजेश कुमार ने गोशाला में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link