[ad_1]
मैनपुरी।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी करहल, कुचेला, सुल्तानगंज, बरनाहल, मैनपुरी अर्बन को गोल्डन कार्ड बनवाने में रुचि न लेने पर चेतावनी जारी करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए लगने वाले सभी टीके लक्षित बच्चों को प्रत्येक दशा में लगाए जाएं। विशेष अभियान के दौरान जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित है, उन्हें ड्यूलिस्ट में शामिल कर 13 मार्च से प्रारंभ हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान शामिल करें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र करहल, जागीर, सुल्तानगंज, मैनपुरी अर्बन में टीकाकरण की प्रगति निराशाजनक है। जननी सुरक्षा योजना में स्वास्थ्य केंद्र कुरावली, किशनी, कुचेला, जागीर, बेवर, जिला महिला चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव कम हुए हैं। चिकित्साधिकारी नेतृत्व देकर टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना की प्रगति सुधारें।
उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में फरवरी में सबसे अधिक 2698 गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी कुरावली अनिल कुमार, बीपीएम सरोज यादव, बीसीपीएम क्षितिज वर्मा को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र सेम-मेम बच्चों को भर्ती कराया जाए। किसी भी दिन एनआरसी का कोई बैड खाली न रहे। सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान क्षय रोग केंद्र मैनपुरी, सगामई, बेवर, करहल, सुल्तानगंज, कुरावली, किशनी, कुचेला में संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी पीपी सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक मदन लाल, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला एके पचौरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, यूनिसेफ से संजीव पांडेय, डब्ल्यूएचओ से बीपी सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव राय बहादुर, राजीव राय, रविंद्र गौर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link