[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Nov 2023 11:44 PM IST
मैनपुरी। भाई दूज के लिए बाजार पूरी तरह सज गया है। त्योहार पर मिठाई की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने कारीगरों की संख्या बढ़ाई है। कारीगर दिन रात एक करके मिठाई तैयार कर रहे हैं। बुधवार को भाई दूज से पहले बाजार में पहुंची बहनों और भाइयों ने किराने की दुकानों से गरी के गोले खरीदे। बाजार में किराने की दुकानों पर मंगलवार की देर शाम तक गरी के गोलों की खरीदारी होती रही।
बुधवार को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। भाइयों के माथे पर तिलक करके बहनें उनकी दीर्घायु की कामना करेंगी। भाई दूज मनाने के लिए बुधवार को सुबह से ही बहनें घरों से भाइयों के पास जाने के लिए निकलेंगी। भाई दूज पर मिठाई की मांग सबसे ज्यादा रहती है। इसके लिए बाजार में मिठाई के कई दुकानदारों ने कारीगरों की संख्या बढ़ा दी है। खरीदारों को लुभाने के लिए दुकानदारों द्वारा दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
मिठाई विक्रेता पारस गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, विकास वर्मा, केके गुप्ता का कहना है कि भाई दूज के लिए गरी के गोले तो एक दिन पहले भी खरीद लिए जाते हैं। लेकिन बहनों द्वारा मिइाई की खरीदारी भाई दूज वाले दिन ही की जाती है। भाई दूज पर मिठाई की अधिक मांग को देखते हुए कारीगरों की संख्या बढ़ाई गई है। सुबह से ही बहनें मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगती हैं। इसके चलते देर रात तक मिठाइयों को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link