[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:24 AM IST
कासगंज। जिले की पचलाना गोशाला में गाय के गोबर से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। गोशाला में प्लांट बनकर तैयार हो गया है। प्रतिदिन पांच किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे पंचायत की गोशाला, पंचायत भवन, स्कूल, सामुदायिक शौचालय रोशन होंगे। प्रोजेक्ट पर 24 लाख रुपये खर्च आया है। विभाग ने प्लांट तैयार हो जाने के बाद ट्रायल भी शुरू कर दिया है, जिससे यदि प्लांट में कोई खामी हो तो उसे दूर किया जा सके। पंचायतीराज विभाग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत गोवर्धन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत गोशाला में पलने वाली निराश्रित गायों के गोबर से बिजली का उत्पादन कर बिजली पर आत्मनिर्भरता कम करना है। जिले में 14 गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है। पहले चरण में पचलाना की गोशाला को गोबर से बिजली उत्पादन के लिए चयनित किया गया। मई माह में योजना के लिए प्लांट का निर्माण शुरू कराया गया। छह माह में प्लांट बनकर तैयार हो गया। अब गोशाला में प्रतिदिन एकत्रित होने वाले गोबर का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा।
[ad_2]
Source link