[ad_1]
कासगंज। सोरोंजी पुलिस ने गोकशी के छह आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपियों पर गोवध अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज है। पुलिस ने ग्राम सरायजुन्नारदार निवासी छोटे, कल्लू, यामीन, इसरार, मुस्ताक एवं कंपुर निवासी इशाक अहमद को गोकशी करने एवं गोमांस को बिक्री के लिए ले जाते समय पकड़ लिया था। गैंग लीडर छोटू गैंग बनकार अपराधिक वारदातों में शामिल पाया गया। गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर किए जाने वाले अपराधों को देखते हुए पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई की है।
इन आरोपियों में से छोटू पर गोवध अधिनियम, हत्या का प्रयास, आबकारी अधिनियम, कल्लू पर गोबध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, इसरार पर गोवध अधिनियम, मुस्ताक पर गोवध अधिनियम, एनडीपीसी एक्ट, यामीन पर गोवध अधिनियम, मारपीट गाली गलोज, शमशाद पर गोवध अधिनियम, हत्या का प्रयास के मामले पंजीकृत है। सोरोंजी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने बताया की सभी गिरोह बनकार अपराध करते हैं। जिसके चलते समाज में इनका भय है। समाज के हित को देखते हुए इन सभी अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इनका खुले रहना समाज के हित में नहीं है।
[ad_2]
Source link