[ad_1]
कासगंज। जिला एवं सत्र न्यायाधिश सै. माऊज बिन आसिम ने हत्या के पांच आरोपियों की जमानत नहीं दी। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को जमानत अर्जी खारिज कर दी।
सोरों क्षेत्र के इस्मालपुर निवासी दिनेश कुमार के ससुरालीजनों ने 22 जून 2023 ने घर में घुसकर राजपाल के साथ मारपीट व गाली गलौज की। राजपाल के गंभीर चाेटें आयी 27 जून को राजपाल की मौत हो गई। विजयपाल, दुर्वेश ,चंद्रकेश, प्रेमपाल, ओमवीर, छत्रपाल पीतम्बर,निवासीगण भावरू बरखेड़ा, जनपद संभल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। दुर्वेश,चंद्रकेश, प्रेमपाल, ओमवीर, छत्रपाल ने अपनी जमानत अर्जी कोर्ट में डाली। जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव सिहं यदुवंशी ने मामले की पैरवी करते हुए अभियुक्त कि जमानत का विरोध किया। कोर्ट ने आरोपी पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी। संवाद
[ad_2]
Source link