[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:22 AM IST
कासगंज। पुलिस ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर शाहिद उर्फ गुड्डू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उसके द्वारा जुआ और सट्टे से अर्जित 1 करोड़ 17 लाख रुपये की कीमत के दो मकान व एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को जब्त किया है। आरोपी गुड्डू पर चार मामले दर्ज हैं।शहर के मोहल्ला जय जयराम निवासी शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक जुआ व सट्टा का कार्य गिरोह बनाकर करता रहा है। पुलिस ने उस पर इन मामलों में गैंगस्टर की कार्रवाई भी की। उसने इस अपराधी दुनिया में रहकर लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की कीमत की अचल संपत्ति एकत्रित कर ली। पुलिस ने उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की। जिलाधिकारी से आदेश मिल जाने के बाद पुलिस ने शहर के तहसील रोड पर मोहल्ला नवाब में मय दुकान दो मकान व एक व्यावसायिक भवन को जब्त करने के लिए मुनादी की कार्रवाई की। संपत्ति जब्त करने के साथ ही जब्त संपत्ति पर नोटिस भी चस्पा किया गया है ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस संपत्ति को खरीद न सके। अर्जित संपत्ति को
[ad_2]
Source link