[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:45 PM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व जुआ खेलने के मामले में अपराधियों का गैंगस्टर चार्ट वायरल होने के मामले को एसपी सौरभ दीक्षित ने गंभीरता से लिया है। पटियाली सीओ दीप कुमार पंत इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में थाने में तैनात कांस्टेबल अंकित गिरी को निलंबित करने की कार्रवाई एसपी ने की है। अंकित को रखरखाव में लापरवाही का दोषी माना गया है। चार्ट किसने वायरल किया था, पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है।चार दिन पूर्व सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का चार्ट वायरल हुआ था। इससे पुलिस की कार्रवाई की गोपनीयता भंग होने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। इस मामले की जानकारी जैसी ही एसपी को मिली तो उन्होंने इसकी जांच के निर्देश पटियाली सीओ दीप कुमार पंत को दिए। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में निलंबित किए गए सिपाही अंकित गिरी को चार्ट के रखरखाव में लापरवाही का दोषी माना गया है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चार्ट किसके द्वारा वायरल किया गया। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link