[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 11:46 PM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने गोवध की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी की बाइक गैंगस्टर एक्ट में जब्त की है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोवध जैसे अपराध करने के आरोपी बबलू बंजारा निवासी ग्राम म्यांऊ थाना सिकंदरपुर वैश्य के द्वारा गोवध का अपराध करके अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की। जिलाधिकारी न्यायालय से संपत्ति कुर्क के आदेश प्राप्त होने के उपरांत गंजडुंडवारा के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर ने अपराधी की चिह्नित की गई एक बाइक कीमत करीब 80000 रुपये को गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपियों पर निरंतर कार्रवाई जारी है।
[ad_2]
Source link