[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:03 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के भगवंतपुर पुल पर लगभग ढाई माह पूर्व शिक्षक से तमंचा के बल पर 1.86 लाख रुपये की लूट की गई थी। मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।
क्षेत्र के भगवंतपुर पुल पर नागेंद्र निवासी जरेट एवं बृजेश निवासी मनसई अलीगढ़ ने 26 जून को शिक्षक इंद्रजीत को बाइक बेचने के बहाने भगवंतपुर पुल पर बुलाया। जहां तमंचे के बल पर अन्य साथियों के साथ उनके द्वारा शिक्षक से 1.86 लाख रुपये की लूट कर ली गई। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। घटना शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जेल से जमानत पर आरोपी रिहा हो गए। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी नागेंद्र और बृजेश को बृहस्पतिवार को ढोलना तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति चिह्नित कर रही है।
थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link