[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Feb 2023 12:12 AM IST
सहावर। क्षेत्र के एक गांव में 15 नवंबर 2022 को एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई। जिसमें चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपियों की संपत्ति कुर्क होने की कार्रवाई होगी।क्षेत्र के गांव में 15 नवंबर को महिला अपने घर में अकेली थी। साकेत, चमन निवासी क्वारसी अलीगढ़, बली मोहम्मद और शाहरुख निवासी मिर्जापुर अलीगढ़ उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। वहीं बाइक में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रभारी अनिल दौहरे ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की ।
गैंगरेप के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। सभी को आरोपियों की संपत्ति चिन्हित करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं चिह्निकरण पूर्ण होने पर नियमानुसार संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। सौरभ दीक्षित, पुलिस अधीक्षक कासगंज।
[ad_2]
Source link