[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Apr 2023 11:56 PM IST
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के धोबियान समौठी गांव से एक किशोर लापता हो गया। किशोर घर से गेहूं की फसल काटने के लिए निकला। किशोरी की मां ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी किशोरी की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र के धोबियान समौठी गांव से शनिवार की देर शाम रवि (14) पुत्र जगदीश गेहूं की फसल काटने की कहकर खेतों की ओर गया। लेकिन रात तक वह वापस नहीं आया। उसके घर न आने पर परिजन को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसके दोस्तें व रिश्तेदारों में भी उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई। उसकी मां सरलादेवी ने रवि के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने किशोर की बरामदगी के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सर्विलांस आदि की मदद लेकर किशोर की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link