[ad_1]
फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों को नई सुविधाओं से लैस करने की पहल की गई है। इसके लिए जिले के 19 स्कूलों को केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के तहत चयनित कर लिया है। स्कूल को संसाधन को बढ़ाने के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत, इनका विकास किया जाएगा। गुजरात के मॉडल स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
पीएमश्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जाना है। जिले भर से स्कूलों ने प्रतिभाग किया था। दो सौ से ज्यादा स्कूलों का चयन हुआ। दो करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों में कार्य होने हैं, लिहाजा ऐसे स्कूलों का चयन प्रदेश स्तर पर किया गया है जिनमें कार्य कराने के लिए स्कूल के पास पर्याप्त स्थान हो। हर ब्लॉक से दो स्कूलों के साथ में नगर क्षेत्र से एक स्कूल का नाम भेजा गया है। इन्हें गुजरात के मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
इन स्कूलों का हुआ है चयन
कंपोजिट स्कूल जसराना एवं नगला शादी, कंपोजिट स्कूल दतावली एवं लालऊ,नगला केसरी, प्रावि गढि़या, कंपोजिट स्कूल करहरा, प्रावि सूरजपुर रुधैनी, कंपोजिट स्कूल कुढ़ी एवं प्रतापपुर, प्रावि भगनेर एवं पाढ़म, राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर एवं प्रावि नीम खेरिया, जीजीआईसी टूंडला एवं कंपोजिट स्कूल मदावली, कंपोजिट स्कूल कपावली एवं नारखी धौंकल, नगर क्षेत्र कंपोजिट स्कूल मथुरा नगर को शामिल किया है।
वर्जन
– पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेंगी। – आशीष कुमार पांडेय, बीएसए
[ad_2]
Source link