[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव करोड़ी में करीब एक माह पूर्व एक घर से चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। बुधवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता कर माल सहित पकड़े गए चोर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। बताया कि परिचित ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कुर्रा क्षेत्र के गांव करोड़ी निवासी महेश सिंह के घर में 20 नवंबर की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोर करीब 3.50 लाख रुपये नकद व एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए थे। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने किरन पाल सिंह उर्फ नंगा निवासी गांव रतनपुर को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 25 हजार की नकदी, तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि नवंबर माह में उसका महेश से परिचय हुआ था, वह उसके घर गया और वहां बक्से से रुपये निकालते हुए देखा था। इसके बाद 20 नवंबर की रात को वह दीवार कूद कर महेश के घर में घुसा और बक्सा से 1.70 लाख रुपया चोरी किए थे। शौक पूरा करने में उसने रुपया खर्च कर दिए। बरामद हुए 25 हजार रुपये उक्त चोरी का है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
मैनपुरी।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव करोड़ी में करीब एक माह पूर्व एक घर से चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। बुधवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता कर माल सहित पकड़े गए चोर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। बताया कि परिचित ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कुर्रा क्षेत्र के गांव करोड़ी निवासी महेश सिंह के घर में 20 नवंबर की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोर करीब 3.50 लाख रुपये नकद व एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए थे। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने किरन पाल सिंह उर्फ नंगा निवासी गांव रतनपुर को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 25 हजार की नकदी, तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि नवंबर माह में उसका महेश से परिचय हुआ था, वह उसके घर गया और वहां बक्से से रुपये निकालते हुए देखा था। इसके बाद 20 नवंबर की रात को वह दीवार कूद कर महेश के घर में घुसा और बक्सा से 1.70 लाख रुपया चोरी किए थे। शौक पूरा करने में उसने रुपया खर्च कर दिए। बरामद हुए 25 हजार रुपये उक्त चोरी का है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
[ad_2]
Source link