[ad_1]
मैनपुरी। दो साल पहले हुई शादी एक महिला के लिए समस्या बन गई है। पति द्वारा दोस्तों के साथ गलत काम करने का दबाव बनाने पर परेशान महिला ने पति से तलाक पाने के लिए परिवार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने पति को तलब करके मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी है। भोगांव के मोहल्ला प्रेमचिरैया निवासी हिना की शादी 13 फरवरी 2021 को मोहल्ला करियानीम निवासी हाशिम के साथ हुई है। हिना के माता पिता की मौत के बाद दादी ने उसको पाला है। हिना का आरोप है कि उसका पति शराब पीने का आदी है। शराब पीने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गलत काम करने के लिए हिना पर दबाव बनाता है। मना करने पर मारपीट करता है। हिना के मकान के कागजों को देने के लिए भी उत्पीड़न करता है। मना करने पर उसको मारपीट करके घर से निकाल दिया है।
हिना ने अपने अधिवक्ता बीएच हाशमी के माध्यम से प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। उसने कहा है कि उसका अब अपने पति के साथ रहना संभव नहीं है। उसको अपने पति से जान का भी खतरा है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने पति को तलब करके मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी है।
[ad_2]
Source link