[ad_1]
कासगंज / पटियाली। ग्राम प्यारमपुर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल की एक छात्रा गर्मी की अधिकता के चलते अचानक बेहोश हो कर गिर पड़ी। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौसम में लगातार बढ़ रही गर्मी के बाद अभी तक स्कूलों का समय नहीं बदला है। शिक्षक भी स्कूल का समय बदलने की मांग कर चुके हैं।
नगला करन निवासी छात्रा कविता पुत्री ज्ञान सिंह को स्कूल की छुट्टी के समय से कुछ पूर्व तेज गर्मी महसूस होने लगी। स्कूल की छुट्टी होने पर कविता जैसे ही अपने क्लास से बाहर निकली तभी अचानक उसको चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। अचानक छात्रा के गिरने से मौजूद स्कूल स्टाप में खलबली मच गई। प्रधानाध्यापक दलपतसिंह ने तुरंत ही छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दी और एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे बाद छात्रा को होश आ सका।
बताते चलें इस समय स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चल रहा है। स्कूल का जिस समय अवकाश होता है उस समय सूर्यदेव आग उगलने लगते है। इतनी अधिक गर्मी असहनीय हो जाती है। आम लोग ही इतनी अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाते। बच्चों का तो ऐसे में हाल बेहाल हो जाता है। बच्चे तपती दोपहरी में ही अपने घर जाने को मजबूर होते हैं, जिससे उनकी सेहत प्रभावित हो रही है।
अभिभावक राम सिंह, किशन वीर, पप्पू, मनोज, वीरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि इस समय गर्मी अधिक पड़ रही है। ऐसे में स्कूल का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक का किया जाए, जिससे बच्चों को पढ़ते समय दिक्कत न हो।
जिस स्कूल में छात्रा बेहोश हुई उसमें छात्र व छात्राओं को गर्मी से बचाने के लिए पंखों और पीने के लिए शुद्ध पानी की उचित व्यवस्था है-शशिकांत यादव, खंड शिक्षा अधिकारी
छात्रा का गर्मी के चलते स्वास्थ्य बिगड़ गया था छात्रा का उपचार जारी है । इस समय मौसम में गर्मी अधिक पड़ रही है। इसलिए बचाव जरूरी है। सुल्तान अहमद चिकित्साधीक्षक, पटियाली स्वास्थ्य केंद्र
[ad_2]
Source link