[ad_1]
मैनपुरी।
गर्मियों में इस बार बिजली कटौती लोगों को नहीं सताएगी। इसके लिए विद्युत निगम ने पहले से ही तैयारी कर लिया है। 554 ट्रांसफार्मर जहां स्टॉक में रखे गए हैं तो वहीं प्रतिदिन मरम्मत का काम जारी है। इसके साथ ही आपूर्ति के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर्स की भी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इससे बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकेगी।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को विद्युत निगम द्वारा तीन खंडों में बांटा गया है। इन खंडों के कुल 56 उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन गर्मी आते ही एक तरफ जहां विद्युत भार बढ़ जाता है तो वहीं उपकरणों की भी तापमान बढ़ने से क्षमता घट जाती है। इसके कारण फाल्ट, बिजली कटौती जैसी समस्याएं आती हैं। कई बार ट्रांसफार्मर भी फुंकने से आपूर्ति ठप हो जाती है। लेकिन इस बार गर्मियों में ऐसा न हो इसके लिए पहले ही निगम ने तैयारी की है। इसी तैयारी के तहत कार्यशाला में 554 ट्रांसफार्मर्स का स्टॉक किया गया है। अलग-अलग क्षमता के ट्रांसफार्मर्स को इसी स्थिति से निपटने के लिए रखा गया है। इसके साथ ही प्रतिदिन दस ट्रांसफार्मर मरम्मत कर तैयार किए जा रहे हैं।
अगर कहीं भी गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना मिलती है तो तत्काल विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर बदलेगी। ट्रांसफार्मर ले जाने और लाने के लिए जीपीएस युक्त आठ वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 28 फरवरी से तीन मार्च तक अभियान चलाकर सभी ट्रांसफार्मर का मरम्मत और भार वितरित करने का भी काम किया गया है। इससे काफी हद तक राहत मिलेगी।
होली पर 168 टीमें रहेंगी मुस्तैद
गर्मी के साथ-साथ होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए भी निगम ने कमर कस ली है। अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि प्रताप के आदेेश पर 168 टीमों का गठन किया गया है। सभी 56 उपकेंद्रों पर तीन-तीन टीमें तैनात रहेंगी। ये टीमें गांव-गांव जाकर ये सुनिश्चित करेंगी कि कहीं भी ट्रांसफार्मर या लाइन के नीचे होलिका दहन न हो। इसके साथ हीं कहीं भी आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर तत्काल समस्या को दूर करेंगे। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में ट्राली ट्रांसफार्मर भी तैयार रहेंगे।
गर्मी पर बेहतर आपूर्ति के लिए तैयारी की जा रही हैं। साथ ही होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उपकेंद्र वार तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं। होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी।
-रवि प्रताप, अधीक्षण अभियंता विद्युत।
[ad_2]
Source link