[ad_1]
Agra News: जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने को लाइन में खड़े रोगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज धूप और लू से लोगों का बुरा हाल है। उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तेज धूप से सिर में दर्द और चक्कर आने की समस्या भी हो रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 6,307 मरीज आए। अधिकांश मरीज उल्टी-दस्त और लू लगने के ही रहे।
एसएन के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि ओपीडी में आए 2717 मरीज आए। इनमें से अधिकांश गर्मी और लू से पीड़ित थे। उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, फूड प्वायजनिंग के अधिक मरीज रहे। तेज धूप के कारण सिर में दर्द, चक्कर आना, घबराहट की परेशानी बताई।
डॉक्टरों ने ओपीडी में 154 बच्चों को देखा
बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने बताया कि ओपीडी में 154 बच्चे देखे गए। इनमें से 40 फीसदी डायरिया से पीड़ित रहे। पानी की कमी के कारण 10 से अधिक बच्चों को भर्ती करना पड़ा है। इनको दवा देने, ओआरएस का घोल पिलाने के अलावा गर्मी से बचाव के लिए परिजन को बताया है।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा किया वारिस
[ad_2]
Source link