[ad_1]
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला पोषण समिति की बैठक में
समीक्षा की। विकासखंड किशनी, बेवर, घिरोर, सुल्तानगंज, कुरावली में लर्निंग लैब का कार्य
शुरू न होने पर संबंधित सीडीपीओ, बीडीओ को तीन दिन में प्रत्येक दशा में लर्निंग लैब की
स्थापना का कार्य शुरू कराकर रिपोर्ट देने को कहा। ऐसा नहीं होने पर
विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी।
डीएम ने विकासखंड किशनी, करहल, जागीर में संचालित पोषण फैक्ट्री का संबंधित प्रभारी
चिकित्साधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा निरीक्षण न करने पर
नाराजगी जताते हुए सुधार करने को कहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम
अधिकारी को माह में एक बार, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को माह में तीन
चार बार पोषण फैक्ट्री का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। चिन्हित अति कुपोषित
बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनकी सेहत में
सुधार लाया जाए। एनआरसी का कोई बेड किसी दिन खाली न रहे। प्रत्येक विकासखंड से
चिन्हित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। एडीएम रामजी मिश्र, सीएमओ आरसी
गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, मडलीय
समन्वयक ममता पाल, डीएसओ क्यामुद्दीन अंसारी, बीएसए दीपिका गुप्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link