[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 20 Nov 2023 11:47 PM IST
कासगंज। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व का अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की दिनांक 1, 9, 16 एवं 24 दिसंबर को निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ गर्भवती महिलाएं उठा सकती हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज, सोरोंजी, सहावर, गंजडुंडवारा एवं पटियाली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर, सिढ़पुरा, बिड़ला एवं पवसरा पर पंजीकरण किया जाएगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पताल पर गर्भवती महिलाओं की जांच एवं आवश्यकता अनुसार अल्ट्रासाउंड कराने हेतु पंजीकरण कार्य चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि पंजीकरण कार्य के अंतर्गत ई-बाउचर प्रणाली द्वारा गर्भवती महिलाओं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड प्राप्त होता है। इस कोड से गर्भवती महिलाएं, पंजीकरण तिथि के एक माह के अंदर आशा ह़ास्पिटल रेलवे रोड कासगंज, अल्ट्रासाउंड सेंटर सहावर एवं जेआर के अल्ट्रासाउंड सेंटर गंजडुंडवारा पर पहुंचकर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा प्राप्त कर सकती हैं।
[ad_2]
Source link