[ad_1]
मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शनिवार को प्रथम पाली में एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित की परीक्षा आयोजित हुई। गणित के सवालों में परीक्षार्थियों को परेशान देखा गया। द्वितीय पाली में एमए तथा तृतीय पाली में बीए के विभिन्न विषयों की परीक्षा जिले के 50 केंद्रों पर आयोजित हुई।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जिले में छह नोडल केंद्रों की देख रेख में आयोजित हो रही हैं। शनिवार को प्रथम पाली में एमएससी फाइनल स्टेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित प्रथम प्रश्रपत्र की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं, द्वितीय पाली में एमए फाइनल अंग्रेजी, हिंदी, म्यूजिक, साइकोलॉजी, कला आदि विषय की परीक्षा आयोजित हुई। तृतीय पाली में बीए फाइनल म्यूजिक की परीक्षा हुई। जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की निगरानी के लिए चार सचल दल गठित किए हैं। लेकिन शनिवार को जिले में एक भी सचल दल नहीं पहुंचा। हालांकि सचल दल को लेकर कॉलेजों पर चर्चाएं चलती रहीं।
[ad_2]
Source link