[ad_1]
पति पत्नी के बीच विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केन्द्र में गणित के प्रोफेसर का घरेलू विवाद पहुंचा है। बताया गया है कि छात्राओं से फोन पर मीठी बोली में बातें करने से इस प्रोफेसर के घर का माहौल बिगड़ दिया है। पहले पति-पत्नी में झगड़े हुए। बाद में दोनों अलग हो गए। पत्नी ने पति पर कई आरोप लगाए हैं जबकि पति ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है। रविवार को दूसरी तारीख पर भी काउंसलर ने समझाया लेकिन दोनों साथ रहने को राजी नहीं हुए। अब आखिरी कोशिश के लिए इन्हें तीसरी तारीख दी गई है।
गणित के प्रोफेसर की शादी 6 साल पहले प्रयागराज में हुई थी। 5 साल की एक बेटी है। 6 महीने पहले पति से झगड़ा होने पर पत्नी मायके में है। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को दूसरी तारीख थी। पत्नी का कहना है कि काॅलेज से घर आने के बाद भी पति छात्राओं से फोन पर मीठी-मीठी बातें करते हैं। पूछने पर बोलते हैं कि छात्र हैं तो पढ़ाई के बारे में पूछेंगे ही। काॅलेज की बातें काॅलेज मे करें। जब देखो फोन पर खुश होकर बातें करते रहते हैं।
उधर, पति ने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं। छात्र-छात्राओं को अगर पढ़ने में कोई परेशानी आती है तो वह फोन पर मुझसे पूछ लेते हैं। इस बात को लेकर पत्नी शक करती है। काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि समझाने पर भी जब दोनों साथ रहने को राजी नहीं हुए तो तीसरी तारीख दी गई।
फोन पर बोल दिया तीन तलाक
शमसाबाद रोड निवासी युवती की शादी दो साल पहले मथुरा के युवक के साथ हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही दंपती में झगड़े होने लगे। दो महीने बाद पत्नी मायके आ गई। उसका कहना था कि पति का किसी के साथ अफेयर है। ससुराल में कोई ठीक से बात भी नहीं करता है। पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पति एक भी बार काउंसलिंग में नहीं आया। इस पर केस दर्ज कराने की संस्तुति की गई। इधर, परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 82 जोड़े बुलाए गए थे। 22 जोड़े उपस्थित हुए। इनमें से तीन में सुलह हो गई। तीन मामलों में केस दर्ज कराने की संस्तुति की गई। शेष मामलों में अगली तारीख दी गई।
[ad_2]
Source link