[ad_1]
अमांपुर। कस्बा में गणेश चतुर्थी महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। भक्तों ने गणेश मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाकर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने बैंडबाजों के साथ धूमधाम से गजानन की शोभायात्रा निकाली। भक्तों ने आरती उतारी और प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश से सुख शांति की कामना की।
कस्बा के गांधीनगर स्थित मथुराधीश मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से याज्ञाचार्य पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन संपन्न कराया। मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर भोग लगाया गया। इसके साथ भी शोभायात्रा कस्बे में भ्रमण कराया गया। कस्बे के सराफा बाजार, शास्त्री नगर, इंद्रानगर नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, अम्बेडकर नगर, नरायन नगरी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान के आवास पर भी बैड बाजों व गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इस मौके पर विधायक हरिओम वर्मा, पुष्पेंद वर्मा, अनुज राघव, विनय प्रताप सोलंकी, दरवेश फौजी, आकाश गुप्ता सर्राफ, गीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link