[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Jul 2023 12:24 AM IST
मैनपुरी। जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार शनिवार को जनता इंटर कॉलेज नौनेर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर लैब में धूल मिलने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय के प्रत्येक कक्ष में नियमित सफाई कराई जाए।
जनता इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने पाया कि विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है। विद्यालय के कंप्यूटर लैब में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कंप्यूटर सेट पर धूल जमी हुई है। कक्ष की लंबे समय से साफ-सफाई नहीं कराई गई थी। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय में नियमित साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि दुबारा इस प्रकार की गंदगी मिली तो कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य मयंक यादव से विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर बात की। इस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में कई बार भवन को लेकर उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय भवन को लेकर ठोस पहल की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों और स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी समय से विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य कराएं। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सैनिक स्कूल पहुंचकर वहां भी निरीक्षण किया।
[ad_2]
Source link