[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Dec 2023 11:56 PM IST
कासगंज/गंजडुंडवारा। जिले में जानलेवा डेंगू का प्रकोप अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। गंजडुंडवारा में प्रधान पुत्र की डेंगू से मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू व बुखार से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65 पर हो गई। अमांपुर के अलीपुर बरबारा खाम में एक वृद्ध महिला डेंगू से पीड़ित मिली। इससे डंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 241 पहुंच गई। ग्राम गनेशपुर निवासी अरबाब हुसैन (32) पुत्र नसीम बाहिद को 30 नवंबर को बुखार आया। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। उसकी हालत में सुधार नहीं आया। परिजन उसे बरेली ले गए। वहां जांच में उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई। वहीं इलाज के दौरान रविवार रात्रि को उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में डेंगू से मरने वालों की संख्या 65 हो गई।
[ad_2]
Source link