[ad_1]
कासगंज। आज सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिले के गंगाघाटों पर स्नान करेंगे, वहीं मंगलवार से श्रावण मास का गंगास्नान के साथ कांवड़ मेला भी शुरू होगा। जबकि इस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में गंगा में डूबकी लगाने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में करीब 2000 क्यूसेक पानी गंगा में बढ़ा है। आगामी समय में पानी और बढ़ने की उम्मीद है। व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी सौरभ दीक्षित ने गंगा स्नान और कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखा और व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन ने गंगा नदी में बल्लियों पर श्रद्धालुओं को सावधान करके बोर्ड भी लगवाएं हैं। जिससे श्रद्धालु गहरे पानी में न जा पाएं। इससे अतिरिक्त गंगाघाट पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, सफाई सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं। बुधवार पूरे दिन गंगाघाट पर तैयारियां चलती रहीं। एसडीएम, सीओ, तहसीलदार ने घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ मेला को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। जिला प्रशासन भी कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान के श्रद्धालु कांवडिय़े कांवड़ भरने के लिए पहुंचते हैं। गंगाघाट पर जलस्तर अधिक होने के कारण बल्लियां लगाकर रस्सी बांधी गईं हैं, ताकि कांवड़िये गहरे पानी की ओर न जाए। कांवड़ मेले में अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। एसडीएम पंकज कुमार सिंह, सीओ अजीत चौहान ने लहरा गंगाघाट का निरीक्षण किया और की गईं व्यवस्थाओं को परखा।
गुरु पूर्णिमा स्नान एवं कांवड़ मेले के लिए गंगाघाटों पर व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा में डूबने के हादसे न हों इसके लिए संकेतक लगाए गए हैं। प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। सभी एसडीएम व्यवस्थाओं को सर्वेक्षण करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। लोग गंगास्नान के दौरान गहरे पानी में न जाएं।- हर्षिता माथुर, डीएम।
लहरा, कादरगंज गंगाघाटों पर पुलिस की तैनाती की गई है वहीं गोताखोर भी लगाए गए हैं। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ट्रैफिक रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link