[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 29 Mar 2023 12:00 AM IST
पटियाली। क्षेत्र के गांव श्रीनगला के एक खेत में प्लास्टिक बैग में भरा प्रतिबंधित मांस मिला। मामले में प्रधान ने अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मांस का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
श्रीनगला गांव में सोमवार की सुबह खेत में प्रतिबंधित मांस से भरा प्लास्टिक के थैले मिले। मांस 10 बैगों में भरे गए थे, वहीं कुछ अवशेष खेत में बिखरे थे। खेत में मांस के पैकेट को देखने वाले ग्रामीण ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी, इस पर गांव के लोगाें की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की जानकारी होने पर प्रधान कुलदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पैकेट को कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। सथि ही अन्य पैकेट को गड्ढा खोदवाकर दबा दिया गया। प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी, इसमें अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रतिबंधित मीट से संबंधित आरोपियों को पुलिस चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link