[ad_1]
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के घिनौना गांव में खेत में पड़ी ईंटों को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोग एकत्रित होकर खेत पर पहुंच गए, इस पर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। इस विवाद में खेत पर कब्जा करने व हमले के आरोप में सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला उमा कुमारी के द्वारा दर्ज कराया गया है। उमा का आरोप है कि उनके पिता हाकिम सिंह के खेत के बराबर में विपक्षी सौदान सिंह का मकान व दीवार खड़ी है। कुछ समय पूर्व पिता के खेत में यह दीवार गिर गई। खेत में गिरी दीवार की ईंटें सौदान सिंह ने खेत की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से नहीं हटाई गईं। इस बात की शिकायत करने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने भी सौदान सिंह को ईंटे हटाने के निर्देश दिए फिर भी ईंटें नहीं हटाईं गईं।
बाद में जब पीडि़त ने स्वयं ही ईंटें हटाकर एक तरफ रख दीं। इसी बात से नाराज सौदान सिंह और उनके परिवार के जोगेंद्र सिंह, योगेश, अनेक सिंह, अरविंद, अशोक, राहुल लाठी डंडा लेकर हमला करने आ गए। हमलावरों को देखकर हाकिम सिंह व उनकी पत्नी मौके से फरार हो गए। यह घटना 13 दिसंबर को हुई। उमा कुमारी ने मामले की शिकायत एसपी से भी की। उमा का कहना है कि आरेापी उनके खेत पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने मेड़ भी तोड़ दी है और बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link