[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 12 Apr 2023 12:09 AM IST
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सैमरा मोर्चा में खेत में काम कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा है।
संदिग्ध परिस्थतियों में मौत पवन कुमार (40) निवासी सैमरा मोर्चा हुआ। वह बुधवार की सुबह अपने घर से खेत पर गया हुआ था। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने जब उसकी तबीयत बिगड़ते हुए देखी तो उसे परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उसकी मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गई। उसके शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ ने बताया कि ग्रामीण की मौत की सूचना पर उसका पोस्टमार्टम कराया है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होगी। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link