[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Jul 2023 12:44 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के गांव गौसपुर भूपाल गढ़ी में शुक्रवार की शाम खेत पर काम कर रहे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृत प्रधान रतिराम (24) गौसपुर भूपाल गढ़ी गांव का निवासी था। वह अपने खेत पर मेड़बंदी का काम कर रहा था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां वह औधे मुंह गिरा मिला। घटना की जानकारी होने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। परिजन किसान को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराया है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link