[ad_1]
आगरा नगर निगम
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रदूषण बढ़ने पर बिना ढके रखी गई भवन निर्माण सामग्री पर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने 52 जगहों पर कार्रवाई की। इसमें भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं से चार लाख रुपये का जुर्माना किया गया।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लोहामंडी में 24 जगहों से 1.22 लाख रुपये, छत्ता जोन में 8 जगहों से 96 हजार रुपये, ताजगंज में 10 जगहों से 39 हजार रुपये और हरीपर्वत से 10 जगहों से 1.07 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। बिना ढके भवन निर्माण सामग्री को रखने वाले विक्रेताओं से कहा गया है कि हर तीन दिन में उनकी चेकिंग की जाएगी।
बताया कि पानी का छिड़काव न करने और ढके बिना रखने पर फिर से जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम की टीम ने नुनिहाई में 64 किलो प्लास्टिक की चम्मच जब्त कीं, जिन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, वहीं रामबाग चौराहे पर कोयले से जलाई गई भट्ठी पर ढाबा संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना सेनेटरी इंस्पेक्टर मो. इकबाल ने वसूला।
[ad_2]
Source link