[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Apr 2023 12:13 AM IST
कासगंज। माफिया अतीक एवं उसके भाई असरफ की हत्या करने वाले शूटर अरुण मौर्य का गांव भले ही खुफिया विभाग के निशाने पर हो, लेकिन अभी खुफिया विभाग की टीम उसके गांव में नहीं पहुंची है। पुलिस उसके परिवार की निगरानी कर रही है वहीं उसके गांव कादरबाड़ी में भी पुलिस लगातार पहरा दे रही है।शूटर अरुण मौर्य द्वारा अतीक एवं उसके भाई असरफ की हत्या की भनक जैसे ही उसके पिता को लगी उसका पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव छोड़कर चला गया था, लेकिन पुलिस ने उसके पिता व अन्य सदस्यों का पता लगा लिया। इसके बाद से पुलिस उनकी पूरी निगरानी कर रही है। माफिया अतीक व उसके भाई की हत्या के बाद से जिला पुलिस ने उसके पैतृक गांव में सतर्कता बढ़ा रखी है। तीन दिन से पुलिस गांव में ही डेरा डाले हुए है। ताकि गांव में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो सके। केंद्र एवं राज्य की खुफिया विभाग को भी गांव में आकर छानबीन करनी है। ऐसे संकेत लगातार मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक खुफिया विभाग की टीमें गांव में नही आई हैँ। गांव में लगातार पुलिस का डेरा रहने एवं तरह तरह की चर्चाएं होने से ग्रामीणों के मन में भी तमाम सवाल उठ रहे हैं।
शूूटर अरुण मौर्य के गांव में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस उसके परिवार कभी भी निगरानी कर रही है। अभी खुफिया विभाग की टीम गांव में नही आई है। सौरभ दीक्षित, एसपी
[ad_2]
Source link