[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:16 AM IST
कासगंज। ठंड के मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल खुद रखें। जिले में चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। जिला अस्पताल और ही है और न ही निजी क्षेत्र में विशेषज्ञ त्वचा रोग चिकित्सक नहीं है। त्वचा संबंधी किसी भी दिक्कत होने पर मरीज को सामान्य चिकित्सकों के पास ही उपचार के लिए जाना पड़ता है । मौसम में बदलाव के साथ ही जिला अस्पताल पर चर्म रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है।ठंड बढ़ते ही लोग त्वचा संबंधी समस्याओं की चपेट में आने लगे हैं। दाद-खाज, खुजली व त्वचा के फटने सहित अन्य त्वचा संबंधी बीमारियां लोगों को चपेट में ले रही हैं। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक दिन में 40 से 50 तक मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि जिले को सृजित हुए डेढ़ दशक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक जिला स्तर स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं बेहतर नहीं हो सकी हैं। जिले में अब तक त्वचा रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होना भी इसका उदाहरण है। ऐसे में त्वचा संबंधी रोग से पीड़ित मरीजों के सामने समस्या रहती है। विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से इन मरीजों को इलाज कराने में समस्या आती है।
[ad_2]
Source link