[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 05 Mar 2023 12:06 AM IST
सोरोंजी। थाना क्षेत्र में होड़लपुर सीएचसी के सामने ढाबे से खाना खाकर लौट रहे चार श्रमिकों को कासगंज की तरफ से तेज गति से आ रहा अनियंत्रित ट्रक टक्कर मार दिया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मृत श्रमिक रिंकू (24) पुत्र इतवारी लाल लखीमपुर खीरी जिले के थाना फूलविहान के हाजीपुरवा गांव का निवासी था। उसके साथ अमित (18) पुत्र मोतीलाल, सतेंद्र (26) पुत्र रामकुमार, वीरपाल (30) पुत्र हरिद्वारी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जाता है सभी सरोंजी सीएचसी में निर्माणाधीन वेयर हाउस में कार्य कर रहे थे। शनिवार की शाम सभी खाना खाने के लिए ढाबे पर गए थे। वापस लौटने के दौरान जैसे ही सभी होड़लपुर सीएचसी के सामने पहुंचे। तभी कासगंज की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक उन्हें टक्कर मार दिया। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।
[ad_2]
Source link