[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:36 AM IST
कासगंज। गेहूं की फसल की बुवाई का सीजन तेजी से समाप्त होता जा रहा है, लेकिन किसान डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहा है। खाद के लिए समितियों पर बुकिंग तक करानी पड़ रही है। वहीं कई समितियों पर लाइन लगाकर घंटों इंतजार के बाद खाद मिल पा रही है। जिससे किसान को फसल की बुवाई की चिंता सता रही है।गेहूं की बुवाई का सीजन 10 दिसंबर तक माना जाता है। जिले के काफी संख्या में किसान अभी फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं। इन किसानों के लिए खाद के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ब्लॉक परिसर में संचालित सहकारी समिति पर कई दिनों से खाद नहीं है। समिति पर खाद लेने के लिए पहुंचने वाले किसान काफी परेशान रहे।समिति पर किसानों की बुकिंग कर ली गई। लगभग दो सौ किसानों ने समिति पर बुकिंग कराई। सहकारी क्रय विक्रय समिति पर किसानों की खाद के लिए लंबी कतार देखी गई। इस समिति पर किसान सुबह आठ बजे ही पहुंच गए, जिससे समिति पर लंबी लाइन लग गई। किसानों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद खाद मिल सकी।
[ad_2]
Source link