[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 12:09 AM IST
मैनपुरी। जनपद में आई खाद्य सचल प्रयोगशाला टीम द्वारा ईशन नदी चौराहा स्थित विभिन्न दुकानों से नमूनों की जांच की गई। जांच के दौरान एक दुकान पर फंफूद लगी लगभग कुंतल मिठाई मिली। करीब 20 हजार कीमत की मिठाई नष्ट कराई गई। इसके साथ ही दुकान से बर्फी का नमूना जांच के लिए भेजा गया। दुकान संचालक के विरुद्ध जांच में सहयोग न करने पर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है।
टीम ने नीरज कुमार यादव की दुकान पर अपमिश्रित पाए जाने पर रंगीन बर्फी का नमूना संग्रहित किया। गोदाम में संग्रहित की गई लगभग 1 कुंतल फफूंद लगी दूषित मिठाई व पेठा जो कि अस्वच्छ रूप से भंडारित की गई थी कीमत लगभग 20000/नष्ट कराई गई। विक्रेता द्वारा अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का भंडारण किया जा रहा था जिसके लिए उसके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया। विक्रेता को निर्देशित किया गया की दुकान व कार्यशाला की मानकों के अनुरूप सफाई करने के उपरांत ही खाद्य पदार्थों का विक्रय करें।
विक्रेता नीरज यादव और उसके पिता द्वारा जांच का विरोध किया गया। इस पर टीम ने सुरक्षा बल की टीम बुला ली। सुरक्षा बल के आ जाने के उपरांत कार्रवाई पूर्ण की गई। टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मिठाइयों को काउंटर पर खुली अवस्था में न रखने के सख्त निर्देश दिए गए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनोज कुमार,राजीव कुमार व प्रदीप कुमार तथा सुरक्षा बल के सिपाही मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link