[ad_1]
खाटू श्याम की निशान यात्रा में झूमे भक्त
– खाटू श्याम मंदिर में चलते रहे भजन कीर्तन
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। नगर में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना के बाद शुक्रवार को निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। खाटू श्याम के भजनों पर भक्त निशान यात्रा में झूमते दिखे। निशान यात्रा नगर भ्रमण के बाद खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।
निशान यात्रा का शुभारंभ शहर के श्यामा श्यामा श्याम मंदिर से हुआ। यहां से भक्त खाटू श्याम के निशान और झंडे के साथ शहर भ्रमण के लिए निकले। शहर भ्रमण के दौरान भक्त खाटू श्याम के गीतों पर झूमते हुए नजर आए। शहर के ओम भंडार वाली गली स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर निशान यात्रा का समापन हुआ। मंदिर में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि गीतों पर भक्त झूमते देखे गए। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। देर रात तक भक्त यहां बाबा की भक्ति में डूबे हुए देखे गए। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर साहिल गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, आयुष सक्सेना, राजू पेंटर, मुकेश कुमार, दीपक बाथम, अमित गुप्ता, रघुवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि भक्त मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link