[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Apr 2023 11:48 PM IST
कुसमरा। रामनगर मार्ग पर बुढ़ौली मोड़ के पास हवा के तेज झोंके में एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में घायल वृद्ध को किशनी सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना किशनी क्षेत्र के गांव हिंदूपुर निवासी मान सिंह राजपूत (70) सोमवार को रिश्तेदार अशोक के साथ ई-रिक्शा से कन्नौज के छिबरामऊ एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब चौकी क्षेत्र में बुढ़ौली मोड़ के पास पहुंचा, तभी हवा के एक तेज झोंके में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में मान सिंह व अशोक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नीलकमल गौतम ने घायल वृद्ध को किशनी सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सकों ने मान सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा।
[ad_2]
Source link