[ad_1]
कासगंज/पटियाली। गंजडुंडवारा के ग्राम राजेपुर कुर्रा में दो दिन में दो मासूमों की खसरे से मौत हो गई। जबकि 17 बच्चे खसरा की चपेट में हैँ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर पीड़ित बच्चों का परीक्षण कर आवश्यक दवा दी। दो बच्चों की मौत हो जाने से ग्रामीणों में चिंता है।
ग्रामीण जदनेश की पुत्री अमनीती (4) कई दिन से खसरे की चपेट में थी। उसने बृहस्पतिवार की रात्रि को उसकी मौत हो गई। वहीं मीलाल कि पुत्र निर्देश (3) ने शुक्रवार की रात्रि को दम तोड़ दिया। उनके परिवार के तीन और बच्चे खसरे की चपेट में हैँ। दो दिन में दो बच्चों की मौत होते ही ग्रामीण चिंतित हो गए। जब खसरे से दो बच्चों की मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो खलबली मच गई। विभाग ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरपी सिंह एवं आशा को सर्वे करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं आशा पुष्पा के द्वारा बच्चों की खसरे से मौत होने एवं अन्य बच्चोंं के बीमार होने की जानकारी दी तो विभाग के चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। टीम ने गांव में घर घर जाकर सर्वे किया। सर्वे में आठ परिवारों में खसरे का सबसे अधिक प्रकोप मिला। इन परिवारों के 17 बच्चे खसरे से पीड़ित मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दवाएं दी।
ये बच्चे हैं खसरे की चपेट में1
अर्पित (6) पुत्र आदेश कुमार
पूजा (5) पुत्री ब्रजेश यादव
कुलदीप(10)पुत्र इंस्पेक्टर सिंह
प्रियांशु (6) पुत्र जदवीर
दीपांशु (5) पुत्र जदवीर
साधना(8) पुत्री जदवीर
संगीता(9) पुत्री जदवीर
प्रशांत(7) पुत्री मीलाल
प्रतोश(6) पुत्र मीलाल
ह्रिदेश (4) पुत्र मीलाल
माधुरी (5 माह) पुत्री सतेंद्र
प्रियांशु(4) पुत्र मुन्नालाल
लवी(1.5) पुत्र मुन्नालाल
आक्षी(5) पुत्री मुन्नालाल
प्रांशी(6) पुत्र ओमकार
आयुष(5) पुत्र ओमकार
रिशव(4) पुत्र ओमकार
ग्राम राजेपुर कुर्रा में खसरे से दो बच्चों की मौत हुई है। जबकि 17 बच्चे बीमार निकले हैं। गांव में चिकित्सकों की टीम भेज दी है। बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बच्चों ने खसरे के टीके नहीं लगवाए थे- डा. अंजुश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
रिपोर्ट मनोज माहेश्वरी
[ad_2]
Source link