[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:22 AM IST
कासगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनके लिए जनपद स्तर पर शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उपजिला क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि क्रिकेट के लिए ट्रायल का आयोजन शनिवार को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। वहीं, सीनियर पुरुष वॉलीबाल, सीनियर पुरुष व महिला जूडो, महिला हॉकी, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग के लिए ट्रायल शाम तीन बजे से होंगे। कबड्डी जूनियर में ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों की आयु 31 दिसंबर 2023 को 20 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। वहीं वजन 70 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड मूल रूप में और छाया प्रति लाना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ी मंडल और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।उपजिला क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष प्रतियोगिता वालीबाल 6 से 9 दिसंबर को मिर्जापुर में, क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से 21 दिसंबर को कानपुर में, सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 18 से 23 दिसंबर को लखनऊ में, सीनियर महिला व पुरुष जूडो प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर को सहारनपुर में होगी। जूनियर कबड्डी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 10 दिसंबर को जौनपुर में आयोजित की जाएगी।
[ad_2]
Source link