[ad_1]
अमांपुर। कस्बा के ग्राम शेरपुर में गांव के मैदान पर मंगलवार को शेरपुर की टीम ओर मरथरा की टीम के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और क्रिकेट प्रेमी दर्शकों ने मैच का लुत्फ लिया। मैत्री मैच में शेरपुर की टीम ने मरथरा की टीम को 44 रनों से हरा दिया।शेरपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के खिलाड़ियों ने मैच के लिए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। वहीं, मरथरा टीम के खिलाड़ी शेरपुर के बॉलरों के सामने टिक नहीं सके। मरथरा की टीम 55 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से 44 रनों से शेरपुर की टीम विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने जीत पर हर्ष व्यक्त किया। क्रिकेट मैच के दौरान अरुण राघव, लालू चौहान, शिवम, छोटू, गोलू चौहान, टिंकू, रिंकू मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link